17 Sept 2016

जज़्बातों को मत कर अनदेखा ,
उनमें ही तेरे हर सवाल का जवाब मिलेगा  ....
वो जूनून अब भी तेरे ज़हन में ज़िंदा है ,
खुद में झाँक कर देख, तेरे करीब तुझे तेरा ख्वाब मिलेगा  ...
जीने का जुनून जब ज़हन में फितूर बन कर ज़िंदा हो,
तो हर सबब जीने का एक क़ायदा है,
फिक्र तो बस इस ख्याल को तवज्जो देती,
कि बेमुर्रवत जीना ही क्यों नहीं लम्हा-दर-लम्हा गंवारा है.....
गर किस्मत ने कुछ और  मौहलत दी होती,
तो मांग लेते और दो पल की आम ज़िन्दगी,
पर यहां तो कम्बख्त पल दो पल जीने की ही है तिश्नगी ......

Followers

Blog Archive